नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को राष्ट्रीय स्तर पर ‘वाय’ केटेगरी सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही अब अदार पूनावाला की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे.
बता दें कि देश में कोरोना संकट छाने के बाद से ही सीरम इंस्टीट्यूट के साथ इसके सीईओ अदार पूनावाला चर्चा में बने हुए हैं. अस्ट्राजेंका के कोविशील्ड का उत्पादन कर देश में आपूर्ति करने के साथ विदेशों को भी निर्यात किया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर सरकार फिर से जोर दे रही है. ऐसे में सीरम इंस्टीट्यूट का महत्व और बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें : Big Breaking: अरविंद केजरीवाल की बढ़ी परेशानी, दिल्ली में अब एलजी की सरकार
सीरम इंस्टीट्यूट ने केंद्र सरकार को 150 रुपए में कोविशील्ड प्रदान करने के बाद एक मई से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए राज्य सरकारों के लिए कोविशील्ड की कीमत 400 रुपए और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए तय की थी, लेकिन राज्य सरकारों की आपत्तियों को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ने सौ रुपए कीमत कम करते हुए राज्य सरकारों के लिए वैक्सीन की कीमत 300 रुपए तय की है.
Read More : 11 PSA Oxygen Plants Set up in Gujarat to Meet Oxygen Demands Amid Covid Spike