रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे हो गए हैं. इसके उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी वार्डों में जरूरतमंदों को मास्क, सैनेटाइजर, सूखा राशन, छाता और गमछा वितरित किया गया. जिस परिवार में कोरोना ने कमाऊ सदस्य को छीन लिया है. जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना से दिवंगत हो गए हैं. उनकी जानकारियां एकत्र की ताकि उनकी मदद की जा सके.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जशपुर, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा में शामिल हुए. महामंत्री नारायण चंदेल जांजगीर, भूपेन्द्र सवन्नी बिल्हा, किरण देव बस्तर में सेवा ही संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए. रायपुर में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सेवा ही संगठन कार्यक्रम शामिल हुए. पूरे प्रदेश में सभी संभागों के संगठन जिला व शक्ति केन्द्रों कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में बढ़ा हमारा मान- साय

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. गांव, गरीब और किसानों से लेकर रह वर्ग की चिंता उन्होंने की है. इस पीड़ाकाल में भी वे सबके जीवन में सुलभ स्वास्थ्य के अभियान को सफलता से संचालित कर रहे हैं. टीकाकरण को जन आंदोलन का स्वरूप दिया है.

इसे भी पढ़ें- कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय 2 बच्चों की मौत, आम बीनकर छुपे थे पेड़ के नीचे 

हम वैश्विक स्तर और मजबूत हुए हैं- रमन

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्व हित- सर्व कल्याण के सूत्रवाक्य से मानव जीवन की आवश्यकता के अनुसार जनहित की कई योजनाओं को मूर्तरूप दिया है. उज्ज्वला और मुद्रा बैंक से लेकर सारी योजनाओं से देश की गति को नव प्रगति मिली है. हम वैश्विक स्तर और मजबूत हुए हैं. इसका श्रेय मोदी की समग्र सोच को जाता है.

प्रधानमंत्री निभा रहे पालक की भूमिका- कौशिक

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विषम काल में समूचे देशवासियों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है. कोरोना के कारण जिन परिवारों में अपने पालकों को खोया है, उनके लिए देश के प्रधानमंत्री पालक की भूमिका निभा रहे हैं. यह निश्चित ही हृदयस्पर्शी योजना है. जिसके लिये हम सबको उनको अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा.

केंद्र का पैसा जनता तक नहीं पहुंचा पा रही है राज्य सरकार- बृजमोहन

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के हित में जो पैसे भेज रहा है. वह राज्य सरकार नीचे तक नहीं पहुंचा पा रही है. मोदी ने उज्ज्वाला सिलेंडर, शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ कार्य किए. लेकिन आज छत्तीसगढ़ में हजारों मकान राज्य सरकार के पैसे ना देने करण अधूरे हैं. केंद्र सरकार 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए तो वैक्सीन भेज रही है, लेकिन 18 से 44 साल के युवाओं के लिए राज्य सरकार वैक्सीन खरीद नहीं पा रही है.

जनता की जागरूकता से ही कोरोना में विजय निश्चय- मूणत

पूर्व मंत्री को भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने आज सरदार वल्लभ भाई वार्ड, संत रामदास वार्ड, वीर शिवाजी वार्ड, बाल गंगाधर तिलक वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाकर भाप मशीन, मास्क आदि वितरण किया. उन्होंने कहा कि जनता कि जागरूकता से कोरोना के विरुद्ध विजय निश्चय है.

हमारे लिए सेवा पहले और राजनीति बाद में है- सुंदरानी

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि हम मोदी के सात साल पूरे होने पर ना तो आतिशबाजी कर रहे है, ना ढोल ताशे बजा रहे है, बल्कि जनता के बीच जाकर उनकी तकलीफ को महसूस करते हुए सुखा राशन, दवाइयां आदि वितरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा एक सामाजिक, राजनीतिक संगठन है. हमारे लिए सेवा राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ना केवल आज बल्कि पूरे कोरोना काल में जनता के लिए सेवा कार्य किये है.

read more – Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22