बीजापुर। नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर तथा नक्सलियों के खोखली विचारधारा से क्षुब्ध सात माओवादियों ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 3 लाख का इनामी उदन्ती एलओएस डिप्टी कमांडर रामजी उर्फ बिच्चेम कारम पिता स्व. सोमलू कारम, 3 लाख का इनामी प्लाटून नं 2 डिप्टी कमांडर लखमु मोडियाम पिता सोमलू पुनेम, 2 लाख का इनामी नेशनल पार्क एरिया प्लाटुन नं. 2 का सदस्य लक्खू तेलाम उर्फ जित्तू पिता सोमरू तेलम, 2 लाख की ईनामी प्लाटून नंबर 2 सदस्य संगीता मोडियामी पति सुखराम मोडियामी शामिल हैं.

इनके अलावा एक लाख की इनामी उदन्ती एलओएस सदस्य रंजीता ओयाम पिता बुधराम ओयाम, एक लाख की इनामी एरिया सीएनएम अध्यक्ष राजकुमारी यादव पिता सुखराम यादव और एक लाख का इनामी जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर हुंगा पोडियामी पिता कोसा पोडि़यामी शामिल थे. आत्मसमर्पण करने पर माओवादियों को शासन की ओर प्रोत्साहन स्वरूप 10,000-10,000 रुपए नगद, ट्रैक शूट और साड़ी प्रदान किया गया. वहीं इन माओवादियों को शासन के पुनर्वास नीति के तहत् और अन्य सुविधा एवं लाभ दिया जाएगा.