दिल्ली. देश में लोग प्याज की कीमतों से हलकान हैं. हर तरफ प्याज की कीमतों की चर्चा है. उधर पड़ोसी पाकिस्तान टमाटर की आसमान छूती कीमतों से लाल हुआ जा रहा है.

पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर है. अब हालात ये हो चले हैं कि लोग सब्जी तक खरीद नहीं पा रहे हैं. रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियां पाकिस्तान में लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं. हाल ये है कि पाकिस्तान में टमाटर 300 रुपये किलो बिक रहा है.

अब सीजन में आम तौर पर मिलने वाली गोभी भी डेढ़ सौ रुपये किलो तक बिक रही है. अदरक का हाल तो और भी बुरा है. 500 रुपये किलो अदरक के भाव पहुंच गए हैं. भारत में जहां लोग प्याज से ही परेशान हैं वहीं पाकिस्तान में लोग सब्जी तक खाने को तरस रहे हैं.