सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। नक्सल अभियान के तहत बलरामपुर पुलिस को एक और बडी़ सफलता हासिल हुई. पच्चीस लाख के ईनामी एरिया कमांडर के साथ काम करने वाले सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. समर्पण करने वाले नक्सलियों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं.

बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस कर नक्सलियों के आत्मसमर्पण की जानकारी देते हुए उनसे रू-ब-रू कराया. नक्सलियों ने बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से भयभीत होकर आत्सममर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड और बिहार में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

आत्मसमर्पित करने वाले सभी नक्सली छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार और झारखण्ड में सक्रिय पच्चीस लाख रुपए के बिहार के जहानाबाद जिला के ग्राम सलेमपुर निवासी ईनामी नक्सली कमाण्डर स्पेशल एरिया कमिटी मेम्बर, मिलिट्री कम्पनी बिमल उर्फ राधेश्याम यादव उर्फ उमेश पिता बिशेषवरके साथ पूर्व में थाना सामरीपाठ व चांदो क्षेत्र में कई बार कार्य कर चुके हैं.

छह सामरीपाठ, एक झारखंड निवासी

इसके अलावा नंदू कोरवा पिता मुनेश्वर कोरवा (28 वर्ष), गुडवा कोरवा पिता राजेश्वर कोरवा (30 वर्ष), सनी बिजिया पिता बलराम बिजिया (20 वर्ष), लक्ष्मण नगेसिया पिता रामनाथ नगेसिया (35 वर्ष), आशा उर्फ फुलवंती पिता गोदाम कोरवा (21 वर्ष), अमरीता उर्फ सरस्वती पति नेशनल गंझू (20 वर्ष) सभी सामरी पाठ के रहने वाले और कुमारी कांति पिता कोके कोरवा (18 वर्ष) निवासी ग्राम सेमर खाँड़, थाना महुआडांड़, जिला लातेहार, झारखंड शामिल हैं.

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका

इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह, थाना प्रभारी सामरी पाठ फ़र्दीनंद कुजुर, सहायक उपनिरीक्षक आनंद मसीह तिर्की, प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव, आरक्षक अनिल तिग्गा, भीम तिर्की, महिला आरक्षक सुचिता संगम एवं सहायक आरक्षक धर्मेंद्र सोनी शामिल रहे.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –