रामकुमार यादव, अम्बिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासनिक उदासीनता और लापरवाही की वजह से एक हृदय विदारक घटना गई, जिसमें एक 7 वर्षीय मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ गई, बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों के हंगामा मचाने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामले को शांत कराया.

यह हादसा अम्बिकापुर से लगे ग्राम सरगंवा में हुआ है, यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) का प्रशिक्षण केंद्र निर्माणाधीन है. इस भवन के मुख्य द्वार पर लगे लोहे का गेट के पास सात साल का मासूम खेल रहा था, जैसे ही उसने गेट को हाथ लगाया, वह गेट उसी पर ऊपर आकर गिर गया. गंभीर चोट आने पर बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत तो हो गए हैं लेकिन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर जरूर सवाल उठने लगे हैं. बहरहाल, एएसपी ने मामले में ठेकेदार के विरुद्ध भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गई सरपंच मीना हरिना का कहना है कि इस पूरे निर्माण कार्य में इंजीनियर व अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है, जिसका खामियाजा एक मासूम बच्चे को भुगतना पड़ा है