सुपिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में इन दिनों जोरदार ठंड पड रही है. शाम के बाद घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, आज से हवा की दिशा बदलेगी. इस वजह से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान में वृद्धि होगी. ये स्थिति आने वाले 19 जनवरी तक बनी रहेगी, उसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

मौसम में बदलाव को लेकर मौसम वैज्ञानिक एच.पी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में हवा की दिशा में एक बार फिर परिवर्तन होने जा रहा है आज से तापमान में जो कमी हुई थी, उसमें एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. आज से हवा की दिशा पूर्वी और कल से दक्षिण पूर्वी होने की संभावना है, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ने के आसार है और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री बढ़ोतरी की संभावनाएं है.

प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा आकाश लगभग साफ रहने की संभावना है. 19 जनवरी तक तापमान में बढ़ोतरी होगी. उसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट होने की संभावनाएं बन रही है.

तापमान-

रायपुर- 13.4
माना एयरपोर्ट- 12.6
बिलासपुर- 09.4
पेंड्रा रॉड- 08.0
अम्बिकापुर- 07.0
जगदलपुर- 11.8
दुर्ग- 09.6
राजनांदगांव- 10.5
लाभांडी- 8.5
कवर्धा- 10.9
बलरामपुर- 03.5