सेक्स सीडी : सीडी बनाने वाले कथित नेता को लेकर शिवरतन शर्मा और शैलेष नितिन ने एक दूसरे से मांगा शपथपत्र
रायपुर। कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने सेक्स सीडी कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि भाजपा नेता के संरक्षण, निर्देशन और मौजूदगी में सीडी बनाई गई. उन्होंने कहा कि सीडी कांड भाजपा के अंतर्कलह का नतीजा है और कांग्रेस के खुलासे के बाद भाजपा साजिश कर रही है. इस पर भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा था कि शैलेष नितिन त्रिवेदी शपथ पत्र देकर उस भाजपा नेता का नाम उजागर करें, सीबीआई के सामने पस्तुत होने की चुनौती दी थी. उन्होंने शैलेष को ऐसे गीदड़ भभकी देकर कागज़ी शेर ना बनने की चेतावनी दी थी.
शैलेष ने मांगा शिवरतन शर्मा से शपथपत्र
इस पर शैलेष ने उन्हीं पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवरतन शर्मा ये ये लिखकर क्यों नहीं देते कि सीडी बनाने में किसी भी भाजपा नेता का हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के सीडी निर्माण से जुड़े होने की बात एसआईटी की जांच में उजागर हो चुकी है. शैलेष नितिन ने कहा कि सीडी मामले में सीबीआई द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना गलत है. उन्होंने इसे कांग्रेस के खिलाफ सरकार का सुनियोजित षडयंत्र बताया.
सीडी पहले से लोगों के पास, दीपावली में मुझे किसी ने भिजवाई थी ये सीडी – शैलेष नितिन
शैलेष ने कहा कि पहले से प्रचारित सीडी का किसी के पास मिलना कहां से अपराध हो गया. खुद उनके पास दीपावली के समय किसी ने सीडी पहुंचवाई थी.