रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी से प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. सीडी कांड में वरिष्ठ पत्रकार के साथी ही पीसीसी भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद शनिवार को कांग्रेस ने प्रेसवार्ता ली. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता में भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि भाजपा के ही कुछ नेता चाहते थे कि ये सीडी उजागर हो, मूणत खुद सामने आकर हिट विकेट हो गए हैं. भूपेश ने कहा कि अंतागढ़ टेपकांड की जिस तरह हमने जांच कराई उसी तरह हम इस सेक्स सीडी की भी जांच कराते.

छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षित नहीं 

प्रदेश में पत्रकारों की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीगढ़ में बीजेपी की ओर से सवाल का जवाब नहीं दिए जाते बल्कि सवाल करने वालों को ही गिरफ्तार कर लिया जाता है. छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की हत्या होती है गिरफ्तारी होती है उन पर रासुका लगाया जाता है.

भूपेश ने इस सीडी कांड में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर मंत्री को बचाने का आरोप लगाया है. भूपेश ने कहा है कि मंत्री की सीडी आने पर पूरी पार्टी उनके बचाव में जुट जाती है. यहां तक की सीएम भी दुराचारी मंत्री को बचाने में जुट गए हैं.

आईटी एक्सपर्ट मोहित साहू पर सवाल

आईटी एक्सपर्ट मोहित साहू द्वारा वीडियो की जांच करने और वीडियों को टेम्पर्ड बताने को लेकर भूपेश ने मोहित साहू को भाजपा का कार्यकर्ता करार दिया है. भूपेश बघेल ने सीएम डॉ रमन सिंह और मूणत व प्रकाश बजाज के साथ मोहित की तस्वीर भी जारी की. भूपेश ने कहा कि बिना जांच के मंत्री को क्लीन चिट दी जा रही है.  उनके आईटी सेल के एक्सपर्ट मंत्री की सीडी को फर्जी बता रहे हैं, भूपेश का आरोप है कि मोहित साहू भाजपा के कार्यकर्ता हैं और भाजपा के आईटी सेल का काम करते हैं.

आपको बता दें कि मोहित साहू इथिकल हैकर हैं. कई मामलों में प्रदेश सरकार और छत्तीसगढ़ पुलिस मोहित के आईटी एक्सपर्ट होने के नाते उनकी मदद लेते रहती है. यहां तक की शासकीय विभागों की जब वेबसाईट हैक हुई थी तो उस दौरान उन्होंने ही वेबसाईट को ठीक किया था.  शुक्रवार को लल्लूराम डॉट कॉम से एक्सक्लूजिव बातचीत में मोहित ने सीडी को टेम्पर्ड बताया था. मोहित ने फोरेंसिंक में इस्तेमाल होने वाले साफ्टवेयर के माध्यम से बकायदा यह तक बता दिया था कि उस सीडी में कब-कब और किस समय छेड़छाड़ की गई.  कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी का आऱोप है कि मोहित साहू संघ और बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.

मैं प्रोफेशनल डवलपर हूं

वहीं कांग्रेस के आरोप पर मोहित साहू ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि वे प्रोफेशनल डवलपर हैं आईटी क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते रहते हैं. इस वजह से पालिटिकल, मीडिया और सरकारी क्षेत्र के लोगों से मिलना जुलना भी होता रहता है. मेरी किसी के साथ फोटो होने से कोई प्रूफ नहीं होता कि मैं किसी पार्टी से संबंध रखता हूं. सीडी के असली है या नकली इसके बारे में मैंने किसी को भी कोई राय नहीं दी थी. मीडिया वालों ने मुझसे पूछा तो मुझे जितनी भी तकनीकी जानकारी थी उसके अनुसार मैंने मीडया को दिया. मैंने यह कहा है कि सीडी में छेड़छाड़ हुई है यह नहीं कहा कि कौन है कौन नहीं.

इसे भी पढ़ें EXCLUSIVE- लल्लूराम डॉट कॉम की खास पड़ताल, मंत्री की कथित सेक्स सीडी में जमकर की गई छेड़छाड!

विनोद वर्मा कांग्रेस से संबंधित

भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता में इस बात को भी स्वीकार किया कि विनोद वर्मा का कांग्रेस से संबंध है और वे कांग्रेस के आईटी सेल में प्रशिक्षण देने का काम करते हैं. भूपेश ने विनोद की गिरफ्तारी पर कहा कि पुलिस ने विनोद को फंसाने का काम किया है. उन्होंने विनोद वर्मा की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा है कि विनोद वर्मा कहां है, पुलिस क्यों नहीं बता रही है, पुलिस क्यों अब तक उन्हें रायपुर लेकर नहीं आई है, हमें पत्रकार की सुरक्षा की चिंता है.

8 दिन से सीडी थी हमारे पास 

भूपेश ने कहा कि अंतागढ़ टेप कांड की जिस तरह हमने जांच कराई है उसी तरह हम सेक्स सीडी की भी जांच कराते. भूपेश बघेल ने कहा ये सीडी हमारे पास थी लेकिन हम इसे उजागर नहीं करना चाहते थे. विनोद वर्मा की गिरफ्तारी जब हुई तो हमने उजागर किया. भूपेश के पास सीडी पहुंचने के सोर्स के सवाल पर भूपेश ने कहा कि मेरे पास 8 दिनों से सीडी थी, सीडी कहाँ से आई इससे क्या करना है, सीडी थी हमारे पास पर उजागर करने की मंशा नहीं थी.