नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक किराने की दुकान के बाहर तब हंगामा मच गया, जब एक डिस्प्ले बोर्ड पर अश्लील संदेश दिखाए गए. जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एलईडी बोर्ड हैक करने की शिकायत दर्ज की गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एलईडी बोर्ड पर कई अश्लील संदेश स्क्रोल करते देखे गए, जो एक सेक्स मार्केट का कथित रेट कार्ड पेश कर रहे थे. गुरुवार रात वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली के स्पा में सेक्स रैकेट इतना बढ़ गया है कि कई दुकानें अंधाधुंध तरीके से अपना धंधा चला रही हैं. उन्होंने कहा कि स्पा को दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम से कोई डर नहीं है.

दिल्ली दंगों में शाहरुख खान को हथियार सप्लाई करने वाला शख्स गिरफ्तार

हैक हो गया था एलईडी डिस्प्ले बोर्ड

हालांकि, पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाया गया परिसर ‘राज मंदिर’ के नाम से एक स्पा नहीं बल्कि एक किराने की दुकान है और इसमें ऐसी कोई गतिविधि नहीं होती है. डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि किराने की दुकान ‘राज मंदिर’ के प्रबंधक से उसके एलईडी बोर्ड में हेरफेर या हैकिंग और उस पर अश्लील संदेश दिखने के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी.

गर्भवती महिला ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दिया बच्चे को जन्म, CISF की महिला कॉन्स्टेबल ने की मदद

शिकायत मिलने के बाद पुलिस के भी उड़े होश, जांच में सच आया सामने

LED स्क्रीन बोर्ड पर चलने वाले मैसेज को देखकर शुरुआत में यह स्थान बाहर से कोई स्पा सेंटर जैसा लग रहा था, लेकिन पुलिस की जांच में यह किराना मार्केट निकला. डीसीपी ने बताया कि किराना दुकान ‘राज मंदिर’ हाइपर मार्केट के मैनेजर की ओर से दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली थी कि उनके LED स्क्रीन बोर्ड में हेराफेरी/हैकिंग और उस पर अश्लील संदेश प्रसारित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। थाना पश्चिम विहार वेस्ट में इस मामले को लेकर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की गई है. थाना पश्चिम विहार वेस्ट में इस घटना के संबंध में एफआईआर संख्या 386/22 यू/एस 292 (2) ए, 292 (2) डी और 294 आईपीसी के तहत मामला पहले ही दर्ज किया गया है और घटना में आगे की कार्रवाई जारी है.

ई-साइकिल पर सब्सिडी देने वाला दिल्ली बना देश का पहला राज्य, अभी तक देश के किसी राज्य ने ई-साइकिल को अपनी पॉलिसी में नहीं किया है शामिल