निशा मसीह, रायगढ़. सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने देर रात लालटंकी इलाके में स्थित दानीपारा के एक मकान में छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए, वहा चल रहे एक सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान घर के मालिक सहित एक युवती, एक युवक को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक दूसरी बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार गया युवक पहले भी देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रभारी सीएसपी मंजुलता बाज ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर यह छापामार कार्रवाई की गई. दानीनारा स्थित घर में घरघोड़ा से एक युवती को बुलाकर देह व्यापार चलाया जा रहा था. मौके पर एक युवक और युवती संदिग्ध हालत में मिलें. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन युवक युवती के साथ ही मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच जारी है।