हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में ठंड धीर-धीरे अब बढ़ने लगी है. शहर में आज मंगलवार की सुबह घने कोहरे से लिपटी नजर आई. सुबह के समय सड़कों पर घना कोहरा देखने को मिला है. कोहरा सुबह इतना ज्यादा था कि दूर पैदल आते लोग और वाहन तक साफ दिखाई नहीं दे रहे थे. इसके अलावा  सर्द हवा चलने से लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है. सुबह की सैर करने वालों ने भी कोहरे के बीच ही सैर का आनंद लिया.

बता दें कि कल सोमवार को भी पूरे दिन बादल छाए रहे जिसकी वजह से सर्द हवा चलने से पूरे दिन मौसम ठंडा बना रहा. अचानक मौसम में आए बदलाव से तापमान में कमी आई है. सुबह घने कोहरे के कारण नियमित टहलने जाने वाले कम लोग ही घर से बाहर निकले हैं. कोहरे का आलम ये रहा कि चंद कदमों की दूरी पर भी कुछ नहीं दिख रहा था.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तरी बिहार में एक सिस्टम बना हुआ है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में  बादल छाए हुए हैं.जिससे सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा, कल बुधवार को भी सुबह कोहरा छाया रहेगा. बादल छटते ही ठंड का असर बढ़ जाएगा. अभी 20 दिसंबर तक लगातार तापमान में गिरावट आने की संभावना है. जिससे ठंड बढ़ सकती है.