रायगढ़. छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) शफी अहमद दो दिवसीय जिले के दौरे पर है. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. पूंजीपथरा औद्योगिक पार्क में नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के श्रमिक सभा में शफी अहमद ने जहां संगठित श्रमिकों को शहीद वीर नारायण श्रम अन्न योजना के अंतर्गत 10 रुपये में गर्म भोजन प्रदान करने की घोषणा कर बड़ी सौगात दी. साथ ही उन्होंने कहा, श्रमिकों के हित की बात आई तो कोई कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी.

इसी क्रम में वे NTPC रायगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि, ये पावन संयोग ही है. शहीद वीर नारायण दिवस पर अपने श्रमिक साथियों के बीच हूं. छत्तीसगढ़ की माटी के उन वीर सपूत के नाम से संचालित श्रमिक अन्न योजना उन सभी श्रमवीरों और वीरांगनाओं को समर्पित है, जिनके मेहनत और पसीने से ही ये राज्य और ये राष्ट्र संबल से खड़ा है.

श्रमिकों को मिल रहे खाने की गुणवत्ता और अन्य निरीक्षण के दौरान शफी अहमद ने NTPC में श्रम कल्याण मंडल द्वारा संचालित शहीद वीरनारायण श्रम अन्न योजना और रायगढ़ जिला प्रभारी योजना एवं मंडल के अधिकारियों को कड़े तेवर से स्पष्ट दो टूक में कहा, ये सरकार उन्हीं आम, गरीब, श्रमिक और किसानों के भरोसे की देन है. अगर श्रमिकों के हित की बात आएगी तो कोई भी कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही NTPC में संचालित श्रम अन्न योजना केंद्र के ठेकेदारों और संचालकों की अनियमितताओं पर अध्यक्ष शफी अहमद ने अपने चिर परिचित अंदाज में उन्हें तत्काल नोटिस जारी कर तलब करने को कहा.

वहीं प्रगति कोचिंग सेंटर पहुंच पीएससी और व्यापम की तैयारियां कर रहे छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके कई सवालों का संतोषप्रद जवाब दिया. श्रम कल्याण मंडल और सरकार की योजना किस तरह काम करती है उसके बारे में विद्यार्थियों को बताया. कोचिंग सेंटर में अहमद से सभी विद्यार्थियों ने दिल खोलकर राजनैतिक, मार्मिक, व्यक्तिगत, श्रम कल्याण मण्डल की योजनाओं तथा हंसी-ठिठोली भरे प्रश्न किए तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं की भी चर्चा की.

प्रगति कोचिंग सेंटर में बातचीत के दौरान एक मार्मिक पल भी आया. जहां एक विद्यार्थी ने अपनी पीड़ा बताते हुए शफी अहमद से कहा कि, मेरे पिताजी का देहांत हो गया है और मेरी मां दिव्यांग है. लेकिन उसके बावजूद मां मजदूरी करती और जी तोड़ मेहनत कर मुझे पढ़ा रही है, लेकिन कभी उनको मजदूरी मिलती है, कभी नहीं मिलती है. सर मैं आगे पीएससी की तैयारी करना चाहता हूं मैं क्या करूँ? प्रश्न के जवाब में शफी अहमद ने पढ़ाई के खर्च के बारे पूछा तो, सुनील ने कहा कि खर्च के बारे में मुझे नहीं मालूम. लेकिन मैं अपने मां को सुखी जीवन देना चाहता हूं. कुछ पल के लिए जैसा थम सा गया उसके पश्चात अध्यक्ष शफी अहमद ने कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी.

10 बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाएंगे अमित साहू
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद के प्रगति कोचिंग सेंटर में आने से विद्यार्थियों के साथ कोचिंग सेंटर के संचालक अमित साहू भी बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने इसी दौरान शफी अहमद की उपस्थिति में एक बड़ा संकल्प लेते हुए 1 साल में 10 जरूरतमंद श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने की घोषणा की.