रवि गोयल, जांजगीर। जिले के ग्राम नगझर में एक सरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर घुसकर ताबड़तोड़ हमला कर तीन महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिसमें से दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. खराब हालत को देखते हुए डाक्टरों ने मालखरौदा अस्पताल से जांजगीर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
दरअसल आरोपी भोला नायक गाँव की ही एक युवती से एकतरफ़ा प्रेम करता था. युवती के परिजनों ने आरोपी भोला नायक को कई बार समझाने की कोशिश भी की और अाज भी उसे समझाया कि उसकी बेटी को परेशान न करे, परन्तु भोला नायक के सिर पर प्रेम का भूत इस कदर सवार था कि वह उसी वक्त अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा.
युवती के परिजनों ने उसे फिर समझाने की कोशिश की और उसे वहां से चले जाने को कहा. जिसके बाद आरोपी ने आव देखा न ताव, एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती के परिजनों पर लोहे की पाइप से ताबड़तोड़ वारकर तीन महिलाओं को लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया. घर में मौजूद पुरुष परिजनों इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर मालखरौदा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.