नई दिल्‍ली। ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता तिवारी के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर शाहरुख की मौत की खबर ट्रेंड करने लगी. बताया गया कि शाहरुख की मौत एक हवाई दुर्घटना में हो गई जब वे पेरिस जा रहे थे. खबर के मुताबिक इस क्रैश में 7 लोगों की मौत हो गई.

इस खबर के आने के बाद शाहरुख के फैन्स परेशान और दुखी हो गए. शाहरुख और उसके परिजनों के नंबर पर फोन आने लगे. लेकिन जब परिजनों से बात हुई तो पता चला कि ये खबर झूठी है. दरअसल, एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, टीवी एक्‍ट्ररे श्‍वेता तिवारी के बाद शाहरुख खान भी मौत की इस झूठी खबर का शिकार बने हैं.

लेकिन इस बार अफवाह सोशल मीडिया से नहीं बल्कि यूरोपियन न्‍यूज नेटवर्क ईआई पायस टीवी से फैली थी जिसने अपनी ब्रेकिंग न्‍यूज स्‍टोरी के तहत स्‍टोरी चलाई. इसमें बताया गया कि एक प्राइवेट प्‍लेन क्रेश हुआ जिसमें शाहरुख खान समेत 7 लोगों की मौत हो गई. इस खबर के तहत शाहरुख के प्‍लेन से लेकर उनके पेरिस जाने तक की सारी जानकारी दी गई. खबर ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया. उनके करोड़ो फैन्स उनकी सलामती की दुआ करने लगे.

मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट बताती है कि उनकी मौत की पुष्टि के लिए मुंबई के ज्वाइंट कमीश्वर को फोन आने लगे. उन्होंने शाहरुख की टीम से फोन करके कन्फर्म किया कि शाहरुख सकुशल हैं और मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं.