अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस से लेकर परिवहन विभाग तक लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। लेकिन वाहन चालक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही बिना हेलमेट के बरहो कार्यक्रम से वापस लौट रहे दो युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। यह घटना जिले के बुढार थाना क्षेत्र के छांटा गांव की बताई जा रही है।

जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरहनी के रहने वाले 35 वर्षीय पप्पू चौधरी अपने साथी मेवा लाल चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर चन्नौडी ग्राम में रिश्तेदार के घर बरहो कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दोनों बाइक में सवार होकर बिना हेलमेट लगाए वहां से वापस लौट रहे थे।

3 लोग जिंदा जले: घाट चढ़ रहे ट्रॉले का ब्रेक फेल, कार और अन्य वाहनों को लिया चपेट में, भीषण आग लगने से तीन की मौत

जैसे ही छांटा गांव के पास पहुंचे तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में जिला चिकित्सालय भेजा गया। जंहा इलाज के दौरान पप्पू चौधरी की मौत हो गई जबकि मेवा लाल अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है।

शहडोल में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले में काफी अधिक वृद्धि हुई है। लगातार सड़क हादसे होने के कारण लोगों की जान भी जा रही है। इसके बाद भी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे सड़क हादसों का शिकार हो रहे है।

हैप्पी बर्थडे BHAIRAV: कुत्ते के जन्मदिन पर मालिक ने लगवाए होर्डिंग, पोस्टर बना चर्चा का विषय

जबकि शहडोल पुलिस लगातार लोगों को हेलमेट का उपयोग कर बाइक चलाने की सलाह दे रही है। फिर भी लोग बिना हेलमेट के बाइक चलते है। जिससे हादसे का शिकार हो रहे और शायद यही कारण है कि सड़क हादसे में लोगों की मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus