अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल दौरे पर रहे। ऐसे में उन्होंने शहडोल जिले के बहेरिया में हिरवार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी दिया जाएगा। भाइयों को जूता तो वहीं बहनों को चप्पल दिया जाएगा। इसके अलावा छाता, पानी पीने के लिए कूपी भी दिया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने पैसा एक्ट, महिला आरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार ने हमारी कई योजनाओं को बंद कर दिया। बड़े लोगों के बच्चों को पढ़ने के लिए अंग्रेजी से कोरा बनाए। हमने हिंदी से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की। जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले के ग्राम बहेरिया में हिरवार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने ग्राम बहेरिया निवासी किसान बलराम यादव से वीडियो काॅल के माध्यम से बात भी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ब्यौहारी, जिले में आयोजित कार्यक्रम में 327.51 करोड़ रुपये की भन्नी वृहद सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य आतिथ्य में ब्यौहारी, जिला शहडोल में आयोजित महिला सम्मेलन, तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
कमलनाथ पर तंज
सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिरवार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण हुआ है, जो कि क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है। ऐसे में आसपास के 37 गांव के किसानों तक योजना के माध्यम से सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा। वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि फसल ऋण माफी का झूठा वादा कर किसानों को कर्जदार बना दिया था। हमारी सरकार ऐसे सभी किसानों के कर्ज का ब्याज भरेगी, जिससे वे शासन की योजनाओं का लाभ फिर से ले सकेंगे।
सीएम राइज स्कूल के बच्चों से मुलाकात
जिले के ब्यौहारी में आयोजित महिला सम्मेलन में सीएम राइज स्कूल के पहले बैच के पास आउट नन्हें बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल हो, इसके लिए मैं सतत कार्य कर रहा हूं। यूं ही हंसते-मुस्कुराते रहो। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया। आगे कहा कि हमारे बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए प्रदेश में सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल बनाएं जा रहे हैं। यहां स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, लैब, खेल मैदान सब कुछ होगा। बच्चे बस से स्कूल पढ़ने आएंगे। यह स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर होंगे।
विकास के मामले में संभाग नहीं रहेगा पीछे
सीएम ने कहा कि बाणसागर में अगले सत्र से कॉलेज प्रारंभ कर दिया जाएगा। रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। ब्यौहारी को सुंदर और मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। शहडोल संभाग विकास के मामले में भोपाल और इंदौर से पीछे नहीं रहेगा। बाणसागर परियोजना के अंतर्गत आसपास के क्षेत्र में जहां ऊंचे स्थानों पर नहर से पानी नहीं पहुंच सकता, वहां प्रेशराइज़्ड तकनीक से सिंचाई के लिए पानी पहुंचाएंगे।
तेंदूपत्ता बोनस की राशि वितरण
प्रदेश मुखिया ने महिला सम्मेलन में रीवा और शहडोल संभाग के 6 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 51 करोड़ रुपये से अधिक की तेंदूपत्ता बोनस की राशि का वितरण किया। उन्होंने कहा कि दो महीने के भीतर तेंदूपत्ता तोड़ने वाली मेरी सभी बहनों को साड़ी, पानी की कुप्पी और धूप से बचाने के लिए छाता दिया जाएगा। मेरी बहनों के पैर में कांटे न चुभे इसके लिए उन्हें चप्पल और भाइयों को जूता दिया जाएगा।
लाडली बहना योजना
उन्होनें लाडली बहना योजना को लेकर कहा कि फॉर्म नि:शुल्क भरे जा रहे हैं। किसी को कहीं पैसा देने की जरूरत नहीं है। फॉर्म भरने के लिए कोई पैसे मांगे तो 181 पर शिकायत कर देना, उसको जेल भिजवाया जाएगा। बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हमने इस योजना का प्रारंभ किया है। इस योजना में गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे। योजना के फॉर्म भरने के लिए हर गांव और शहर के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
भांजियों को दी सौगात
आगे बताया कि हमने पंचायत और नगरीय निकाय के चुनावों में बहनों को 50 प्रतिशत सीटें रिजर्व करके राजनीति में सशक्त बनाया। पुलिस की भी भर्ती में 30 प्रतिशत पद बेटियों को मौका देने का निर्णय लिया। हमने तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी जन्म लेगी, तो लाडली लक्ष्मी होगी। 6वीं में जाने पर 2 हजार रुपये, 9वीं में जाने पर 4 हजार रुपये, 11वीं और 12वीं में 6.6 हजार साथ कॉलेज में एडमिशन लेने पर साढ़े 12 हजार रुपये और डिग्री पूरी होने पर साढ़े 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने महिला सम्मेलन में जिला प्रशासन द्वारा संकलित पुस्तक ‘सफल सबल शहडोल’ का विमोचन किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक