अजय नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बुढ़ार शाखा के लॉकर में रखें उपभोक्ता के 20 लाख के अधिक के जेवरात गायब हो गए। मामले को लेकर उपभोक्ता ने बैंक प्रबंधन सहित पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इधर पूरे मामले में यूनियन बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

दरअसल, जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यवसायी  दातूमल विशनदासानी का बुढ़ार यूनियन बैंक में बचत खाता है। जब से यूनियन बैंक में लॉकर की सुविधा शुरू हुई तब से उन्होंने लॉकर नंबर 149 में अपने परिवार के जेवरात रखे थे। इस दौरान वो आवश्यकता अनुसार लॉकर खोलते और बंद करते रहे। जिसके बाद कुछ कारणों से उन्होंने लंबे समय से लॉकर में रखे ज्वेलरी को न खोला और न ही देखा।

Dhar Bhojshala Survey: शिलालेखों की साइंस टीम कर चुकी है केमिकल क्लीनिंग, कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वहीं जब 16 फरवरी को उन्होंने अपना लॉकर खोलने की कोशिश की तो वो नहीं खुला। जिसकी सूचना उन्होंने बैंक प्रबंधन को दी। इस दौरान दूसरे दिन यानी 17 फरवरी को बैंक प्रबंधन द्वारा उक्त लॉकर को उपभोक्ता के सामने जब खुलवाया तो उसका नाजरा देख सभी के होश उड़ गए। लॉकर में रखे सभी जेवरात गायब थे, जिस पर उन्होंने बैंक प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी देते हुए लॉकर से ज्वेलरी गायब होने की वजह पूछी। तो बैंक प्रबंधन ने मामले में अपना पल्ला झाड़ते हुए उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा दिया।

जिसके बाद उपभोक्ता ने लॉकर से ज्वेलरी गायब होने की शिकायत बैंक प्रबंधन सहित पुलिस में दर्ज कराई। इस पूरे मामले में यूनियन बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहीं मामला तूल पकड़ता देख बैंक मैनेजर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झड़ते हुए उपभोक्ता पर ही आरोप लगा रहे है। बैंक के लॉकर से ज्वेलरी गायब होने से परेशान उपभोक्ता मदद की गुहार लगाते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

RGPV घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, तत्कालीन कुलपति और रजिस्ट्रार को मिली जमानत

दातूमल विशनदासानी का कहना है कि जब किसी उपभोक्ता का लॉकर खराब होता है तो उस स्थिति में लॉकर को तुड़वाया या फिर किसी अन्य सोर्स से खुलावाय जाता है। जिसमें बैंक द्वारा नियमित उसकी पूरी वीडियोग्राफी कराई जाती है। जो कि यूनियन बैंक के जिम्मेदारों ने नहीं कराई। इधर बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि बैंक के लॉकर से ज्वेलरी गायब होने की एक शिकायत आई है। इस शिकायत का संबंध बैंक से है, मामले को लेकर पूछताछ और जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H