अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर के आस-पास नैन मटका करने वाले मजनुओं की अब खैर नहीं है. इसके लिए शहड़ोल पुलिस ने ऑपरेशन मजनू शुरू किया है. ऑपरेशन मजनू के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र की पुलिस ने स्कूल और कॉलेजों के पास मजनुओं की धरपकड़ शुरू कर दिया है. स्कूल के आसपास भटक रहे कुछ मजनुओं कों पकड़कर उठक-बैठक करवा कर समझाइस देने के बाद छोड़ दिया.

स्टूडेंट्स की सुरक्षा से समझौता नहीं: स्कूली वाहनों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन नियमों का करना होगा पालन

शहड़ोल पुलिस ने ऑपरेशन मजनू अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज के आसपास दुकानों पर खड़े नवयुवकों की तलाशी ली. उनसे पूछताछ की. बेवजह घूम रहे कुछ युवकों को पुलिस ने पकड़कर पहले तो कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाया, फिर  कड़ी फटकार लगाकर दोबारा मिलने पर जेल भेजने की चेतावनी दी.

हर घर तिरंगा अभियान: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में स्टॉल लगाकर बेच रही तिरंगा, कांग्रेस ने कहा- हम निशुल्क वितरण करेंगे झंडे

इसके साथ ही दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी है कि वे अनावश्यक अपनी दुकानों पर भीड़ न लगाएं. यदि फालतू लोग खड़े मिले तो दुकानदार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी. ऑपरेशन मजनू के तहत अभियान चलाकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus