भोपाल। हर-घर तिरंगा अभियान के तहत बीजेपी आम लोगों को भी तिरंगा बेच रही है. भोपाल भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर स्टॉल लगाया गया है. यहां से कोई भी तिरंगा खरीद सकता है. तिरंगे की कीमत 10 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक है. लेकिन ठीक इससे उलट कांग्रेस ने फ़्री में झंडे वितरण करने का फैसला लिया है.

कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 से 12 अगस्त के बीच हम झंडे का निशुल्क वितरण करेंगे. अपनी पसंद के जंगे आजादी में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को फोटो भी निःशुल्क देंगे. बीजेपी शुल्क के साथ तिरंगे बेच रही है. इनकी मानसिकता और चरित्र शुरू से ही ऐसी है. इनके कार्यालय पर 70 साल तिरंगा नहीं फहराया गया है.

MP में आतंकी कार्रवाई पर सियासत: केके मिश्रा ने कहा- चुनाव से पहले माहौल खराब करना चाहती है सरकार, नेहा बग्गा बोलीं- टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हमेशा खड़ी रहती है कांग्रेस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सबसे पहले इसी स्टॉल से 250 रुपये का तिरंगा खरीदा है. वीडी शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त को घर-घर जाकर तिरंगा फहराना चाहिए. इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं. भाजपा ने सभी 1070 मंडलों पर केंद्र खोलने का फैसला किया है. ताकि तिरंगा आसानी से उपलब्ध हो सके. वहां आम लोगों को तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा.

खरगोन दंगा मास्टरमाइंड का कांग्रेस कनेक्शन: मां कांग्रेस पार्षद और बेटा निकला दंगाई, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- Congress का असली चरित्र आया सामने

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता पहले से मानसिक दिवालिया हो गए थे. अब पार्टी मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है. जो काम बीजेपी कर रही है, वह काम कांग्रेस को भी करना चाहिए. कांग्रेस का सवाल बेहूदा है. सवाल कांग्रेस भवन पर तिरंगा लगाना है, तो कहां से लाएंगे. देशभक्ति राष्ट्रपति आने पर कांग्रेस को पीड़ा होती है.

मिर्ची बाबा के बिगड़े बोल: कहा- जब रसोई गैस ₹400 की थी, तब स्मृति सिलेंडर लेकर सड़क पर करती थीं डांस, अब कहां चली गई ? PM मोदी और ईरानी की बेटी पर भी साधा निशाना, कांग्रेस ने बयान का किया समर्थन

बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय में तिरंगा केंद्र का शुभारंभ किया है. बीजेपी कार्यालय से लोग तिरंगा खरीद सकेंगे. प्रदेश के 1070 मंडल, सभी जिला कार्यालय से ही तिरंगा मिलेगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus