सत्यपाल राजपूत, रायपुर. स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार रात करीब 10 बजे रायपुर के शाहीन बाग यानी जयस्तम्भ चौक पहुंचे. यहां सीएए और एनआरसी के विरोध में 25 दिन से आंदोलन चल रहा है. इसमें सिंहदेव शामिल होकर प्रदर्शन का समर्थन किया.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं ऐसे क़ानून का पक्षधर नहीं हूं, जो लोगों को धर्म संप्रदाय के आधार पर बांटता हो, मैं मानव का पक्षधर हूं. ऐसे क़ानून जो मानव के लिए बनता है उसके लिए कभी भी सहयोग या समर्थन के लिए तैयार हूं. सीएए वसुदैव कुटुंबकम की अवधारणा को तोड़ता है, आज जो आज़ादी चाहिए किनारे लग रहे हैं. मेरा मानना है कि हम आज़ाद हैं. कार्रवाई उन पर होना चाहिए जो इस आज़ादी को छीन रहे हैं. आज़ादी की बात भाईचारे की बराबरी की मानवता की होनी चाहिए.

इसे भी पढ़े-दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर रायपुर में भी CAA और NRC का विरोध, जुटे हजारों लोग, कविता पाठ और नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक…

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का  देशभर में विरोध हो रहा है. प्रदर्शन और रैली निकाली जा रही है. दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं ने बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है. इन महिलाओं का करीब 45 दिन से शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन जारी है.

इसे भी पढ़े-शाहीन बाग की तरह रायपुर में भी हर रोज जय स्तंभ चौक पर लोगों की जुट रही है भीड़, CAA और NRC का कर रहे हैं विरोध

इसी तर्ज पर रायपुर के जय स्तंभ चौक में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. देश बचाओं, संविधान बचाओं के बैनर तले हजारों की संख्या में प्रदेशभर के लोग जुटे हुए हैं. इस आंदोलन में सभी धर्म के लोग शामिल हुए हैं जो सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. लोग इसे संविधान के खिलाफ बता रहे हैं.