रायपुर. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर रायपुर के जयस्तंभ चौक में देश बचाओ, संविधान बचाओ के बैनर तले हजारों लोग इकट्ठा हुए हैं. यहां संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ जोरदार नारे लगे. विरोध में सभी धर्म के हजारों लोग पहुंचे हुए हैं. यहां उपस्थित लोगों में संविधान बचाने को लेकर गजब का जज्बा दिखा. उन्होंने कहा कि हम देश में सीएए और एनआरसी को किसी भी कीमत पर लागू होने नहीं देंगे. इससे हमारे देश के संविधान पर खतरा है.

सभा स्थल में कविता पाठ और नुक्कड़ नाटक भी किया गया. आंदोलन में शामिल होने मुंबई और दिल्ली के लोग भी पहुंचे हुए हैं. स्वाती और पुनीत शर्मा ने संबोधन कर लोगों को जागरूक किया.

जानकारी के मुताबिक, यह आंदोलन शनिवार शाम को शुरू हुआ, जो रातभर चलेगा. आंदोलन सुबह करीब 6 बजे समाप्त होगा. इसमें रायपुर शहर के करीब 4 हजार लोग शामिल हुए.

बता दे किं दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं आंदोलन कर रही हैं. उनका कहना है कि हम देश में सीएए और एनआरसी लागू करने नहीं देंगे. शाहीन बाग में करीब 40 दिन से आंदोलनकारी धरने पर बैठे हुए हैं.