स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से 15 जनवरी को इस्तीफा दिया है. कोहली के इस फैसले ने प्रशंसकों के साथ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को भी चौका दिया था, विराट के इस्तीफे के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.
विराट ने इस दिग्गज खिलाड़ी का तोड़ा रिकार्ड, इस मामले में अब सिर्फ सचिन ही हैं कोहली से आगे
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफरीदी ने कोहली को इस्तीफे के फैसले को सही बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोहली को पता है कि उनके लिए क्या सही है और क्या सही नहीं है.
Video: ऋषभ पंत के रिवर्स स्वीप शॉट के कायल हुए पीटरसन, युवी ने किया सैल्यूट
आगे उन्होंने कहा कि कोहली जिस दौर से गुजर रहे हैं, उस दौर से हर खिलाड़ी को गुजरना पड़ता है. अफरीदी ने ये भी कहा कि कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद उनकी बल्लेबाजी में भी असर देखने को मिलेगा.
शाहिद अफरीदी ने कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि एक दौर ऐसा भी आता है कि जहां दबाव संभालना मुश्किल हो जाता है, जिससे खुद का प्रदर्शन भी प्रभावित होता है. उन्होंने यह भी कहा कि कोहली ने लंबे समय तक भारत के लिए शानदार कप्तानी की है. अब बल्लेबाज के रूप में टीम में उनकी अहम भूमिका होगी, जिसका कोहली को लुफ्त उठाना चाहिए.
सिक्सर किंग के बल्ले को भेजा गया अंतरिक्ष, जानिए बैट को पृथ्वी से बाहर भेजने की बड़ी वजह
आकड़ों की माने तो कोहली भारतीय टीम के साथ दुनिया के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैच खेले, जिसमें से 40 में जीत हासिल हुई. कोहली से ऊपर साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग हैं.
इसे भी पढ़ेंः टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया जीत का मंत्र
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक