मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म Jersey के प्रमोशन के लिए अपनी को-स्टार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ सिंगिंग रियलिटी शो में पहुंचे थे. इस शो में शाहिद कपूर एक प्रतियोगी सचिन के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ‘सा रे गा मा पा’ के मंच पर उनका ऑटोग्राफ लिया. अपकमिंग एपिसोड के दौरान सिंगिंग रियलिटी शो में टॉप 12 कंटेस्टेंट एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे.

ये गाना सुन शाहिद ने दिया गिफ्ट

हालांकि, प्रतियोगी सचिन के ‘इक कुड़ी’ गाने को सुनने के बाद शाहिद ने उन्हें एक ऑटोग्राफ वाली शर्ट भेंट की. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने हाथ पर सचिन का ऑटोग्राफ भी मांगा और कहा कि “तुम अब स्टार हो.” एक अन्य प्रतियोगी लाज ने ‘बेखयाली’ गाया और उनके प्रदर्शन ने भी शाहिद और मृणाल को प्रसन्न किया, उन्होंने लाज को स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

इसे भी पढ़ें – 56 साल के हुए बॉलीवुड के दबंग खान, सलमान से जुड़ी कुछ रोचक बातें जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान … 

https://www.instagram.com/p/CX8mv2ooQlF/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4c7d98ca-a227-4ad2-9681-ce04423ae15c

शाहिद ने बताया कि यह अब तक का सबसे अच्छा लाइव परफॉर्मेंस था. उन्होंने कहा कि आप शानदार हैं. यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है जिसे मैंने इस दुनिया में या दुनिया के किसी भी मंच पर कहीं भी देखा है और यह वास्तव में एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है. मैं आपका प्रदर्शन हमेशा याद रखूंगा लाज, यह शानदार था.

इसे भी पढ़ें – शानदार कमाई कर रही Ranveer singh की फिल्म ’83’, देश के साथ-साथ विदेश में भी कर रहा बंपर बिजनेस … 

मृणाल ने भी की तारीफ

वहीं, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा कि मैं वास्तव में चाहती हूं कि आप अपना पहला गाना जल्द ही लॉन्च करें और उम्मीद है कि मैं इसका हिस्सा बनूंगी. सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.