कुंदन कुमार/पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि लालू यादव कितना भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑफर दे दे, उनको कोई फायदा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग आगे भी चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे. 

‘नीतीश कुमार ने कहीं कोई गलती नहीं किया है’

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि लालू यादव कह रहे हैं कि वह नीतीश कुमार को माफ कर देंगे, तो उन्होंने कहा कि पहले लालू यादव ने जो गलती किया है, उसको लेकर माफी मांगे. नीतीश कुमार ने कहीं कोई गलती नहीं किया है. फिर भी लालू यादव जो जबान बोल रहे हैं. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. 

‘अपने वैनिटीवैन में जाकर आराम करें’

वहीं, उन्होंने प्रशांत किशोर के अनशन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि प्रशांत किशोर जिस बात को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. बीपीएससी ने परीक्षा ले लिया है, जिस केंद्र का परीक्षा रद्द हुआ था, उसका परीक्षा अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से दे भी दिया है, अब कोई मुद्दा नहीं है, अब उन्हें चाहिए कि अपने वैनिटीवैन में जाकर आराम करें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर बोला हमला, कहा- ‘लालू यादव चुनाव से पहले ही चुनाव हार गए हैं’