PG New CEO: आज की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट खबर आई है अमेरिका से, लेकिन जुड़ाव सीधा भारत से है. एक और भारतीय ने वैश्विक लीडरशिप की सबसे ऊंची कुर्सी पर कब्जा जमाया है. प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने शैलेश जेजुरिकर को अपना अगला CEO नियुक्त करने की घोषणा की है, यह पदभार वह 1 जनवरी 2026 से संभालेंगे.

PG New CEO
PG New CEO

कौन हैं शैलेश जेजुरिकर?

मुंबई में जन्मे और हैदराबाद पब्लिक स्कूल में पढ़े शैलेश का सफर एकदम फिल्मी लग सकता है. IIM लखनऊ से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने 1989 में P&G इंडिया में असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर के रूप में करियर की शुरुआत की थी.

और आज, 36 साल बाद, वही इंसान दुनिया की सबसे बड़ी कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी के शिखर पर पहुंच गया है.

क्या आप जानते हैं…? (PG New CEO)

शैलेश जेजुरिकर ने स्कूल के दिनों में सत्या नडेला के साथ पढ़ाई की थी.
अब वही जेजुरिकर उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें सुंदर पिचाई (Google), सत्या नडेला (Microsoft) और अरविंद कृष्णा (IBM) जैसे टेक-टाइटन्स पहले से मौजूद हैं.

P&G में जेजुरिकर का सफर

2019 से 2021 तक उन्होंने Fabric & Home Care यूनिट को लीड किया — जो P&G की सबसे बड़ी डिवीजन मानी जाती है.
यह डिवीजन Tide, Ariel और Head & Shoulders जैसे ग्लोबल ब्रांड्स को मैनेज करती है.

2021 में उन्हें कंपनी का COO बनाया गया — और यह पहली बार था कि कोई भारतीय इस पद तक पहुंचा.

क्यों बदला गया CEO? (PG New CEO)

  • मौजूदा CEO जॉन मोलर अब 61 साल के हो चुके हैं.
  • कंपनी का मानना है कि यह लीडरशिप ट्रांजिशन का सही समय है.
  • मोलर अब Executive Chairman की भूमिका निभाएंगे.

क्या बोले बोर्ड और लीडर्स?

जॉन मोलर ने कहा, “शैलेश के नेतृत्व में कंपनी नई ऊंचाइयों तक जाएगी. मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि यह बदलाव हमारी ग्रोथ स्ट्रैटजी को मजबूती देगा.”

बोर्ड के लीड डायरेक्टर जो जिमेनेज ने कहा, “उन्होंने प्रॉफिट और परफॉर्मेंस, दोनों में लाजवाब नतीजे दिए हैं. वह एक विजनरी लीडर हैं.”

P&G का शेयर प्रदर्शन (PG New CEO)

इस साल अब तक कंपनी का स्टॉक 6.3% गिर चुका है, जबकि उसी दौरान S&P 500 इंडेक्स 8.6% चढ़ा है.
हालांकि CEO बदले जाने की खबर के बाद शेयर में कोई खास हलचल नहीं दिखी है.

आज कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट भी घोषित होने वाले हैं — निवेशक उन पर भी नज़र टिकाए हुए हैं.

शैलेश जेजुरिकर का CEO बनना केवल एक नई नियुक्ति नहीं, बल्कि हर उस भारतीय युवा के लिए प्रेरणा है जो ग्लोबल स्टेज पर अपनी पहचान बनाना चाहता है.

और शायद सबसे दिलचस्प बात — यह वो इंसान है जिसने एक दिन सत्या नडेला के साथ स्कूल डेस्क शेयर किया था… और आज दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक का चेहरा बनने जा रहा है.