बिलासपुर। सीवी रमन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शैलेष पांडेय के कांग्रेस में आने की अटकलें जोरों पर हैं. चर्चा है कि शैलेष पांडेय इस संबंध में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं.

शैलेष पांडेय की मंत्री अमर अग्रवाल से प्रतिद्वंदिता किसी से छिपी नहीं है. बिलासपुर में ये खुद को अमर अग्रवाल के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के रुप में स्थापित करने में जुटे हैं. राजधानी में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि पांडे की आने से कांग्रेस मजबूत होगी. इसे अटकलों को और हवा मिली।

माना जा रहा कि उनकी राजनीतिक अदावत की वजह बिलासपुर में अपने लिए राजनीतिक ज़मीन तैयार करना है. अगर शैलेष कांग्रेस में आते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार होंगे. फिलहाल कांग्रेस भी अजीत जोगी के गढ़ में एक दमदार नेता की तलाश में है.

बताया जा रहा है कि पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं को शैलेष के पार्टी में आने से कोई समस्या नहीं है. हांलाकि बिलासपुर में भूपेश के करीबी अटल श्रीवास्तव अब तक कांग्रेस के चेहरे बने हुए हैं. अब पार्टी अगर शैलेष को लेने को तैयार होती है तो अटल की रज़ामंदी ज़रूरी होगी.