बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा थाना परिसर में गुरुवार रात विख्यात गायक दिलीप षडंगी का जगराता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसके आयोजक कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय हैं. इस कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल शामिल होंगे. जबकि स्थानीय विधायक रेणु जोगी ने इस कार्यक्रम से दूरी बना रखी है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस में प्रवेश करने के साथ ही शैलेष पांडेय को पीसीसी अध्यक्ष ने कोटा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं, जिससे रेणु जोगी का एक मजबूत विकल्प तैयार हो सके. यही वजह है कि शैलेष पांडेय कोटा विधानसभा के लगातार दौरे कर रहें हैं और राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ हर एक सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हो रहें हैं. शैलेष की सक्रियता से स्थानीय कांग्रेसी भी मानने लगे हैं कि शैलेष पांडेय ही कोटा विधानसभा के आगामी प्रत्याशी होंगे.जबकि कुछ लोग कयास लगा रहें हैं किअभी रेणु जोगी का भावी रूख जानने के लिए शैलेष पांडेय को कोटा में सक्रिय किया गया है और उन्हें बिलासपुर से अमर अग्रवाल के खिलाफ ही लड़ाया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर रेणु जोगी को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता संशय में हैं कि वे आगामी चुनाव तक कांग्रेस में रहेंगी या फिर अपने पति अजीत जोगी की पार्टी में शामिल हो जाएंगी.
पार्टी के आला सूत्र बताते हैं कि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और रेणु जोगी के बीच मतभेद की जानकारी सभी को है. ऐसे में इस इलाके से जोगी परिवार का प्रभाव खत्म करने के लिये भूपेश पूरा ताना बाना बुन रहें हैं. बहरहाल इन तमाम कयासों के बीच आज रात भव्य जगराता का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भूपेश बघेल की मौजूदगी में शैलेष पांडेय शक्ति प्रदर्शन कर अपने राजनीतिक भविष्य की संभावना तलाशने की कोशिश करेंगे.