Share Market Investment Tips: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं, तो आपको भारत की चार प्रमुख रक्षा कंपनियों के शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है। मोदी सरकार ने अंतरिक्ष से जुड़े उद्योगों में 100 फीसदी विदेशी निवेश की इजाजत दे दी है। इससे संकेत मिलता है, कि मोदी सरकार का रक्षा और संबंधित क्षेत्रों पर फोकस जारी रहने वाला है।
बीईएल शेयरों से 33 फीसदी कमाई
24 एक्सपर्ट्स ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसकी कीमत में 33.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने दिसंबर में शेयर बाजार को जानकारी दी थी, कि उसे हाल ही में भारतीय सेना से 580 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
बीईएल के शेयरों ने 17 जनवरी 2014 को ₹10 के स्तर से 1500 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने रडार के एएमसी के लिए भारतीय सेना से 580 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीता है। इस परियोजना में एमएसएमई सहित भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और संबंधित उद्योग भाग लेंगे।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर में 32 फीसदी की बढ़ोतरी
इसी तरह तीन शेयर बाजार विश्लेषकों ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर के शेयर खरीदने की सलाह दी है और कहा है, कि इसके शेयरों में 32.5 फीसदी की अच्छी बढ़त हो सकती है।
14 विश्लेषकों ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 21.1 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं छह विशेषज्ञों ने भारत डायनेमिक्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है और कहा है कि इसमें 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें : Share Market Investment Tips : सोमवार को ये शेयर बदल सकते हैं आपकी किस्मत, निवेश से पहले पढ़ लीजिए खबर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक