Share Market Latest News: आज यानी मंगलवार (6 जनवरी) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 239 अंकों की बढ़त के साथ 71,970 पर खुला. निफ्टी में भी 54 अंकों की तेजी रही. यह 21,825 के स्तर पर खुला.

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 7 में गिरावट देखी गई. आज आईटी और ऑटो शेयरों में ज्यादा तेजी है. वहीं, पेटीएम के शेयरों में आज 5% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है.

कल खबर आई थी कि पेटीएम अपना वॉलेट बिजनेस बेचने पर विचार कर रहा है. इसे खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शीर्ष दावेदार हैं. वॉलेट व्यवसाय पेटीएम पेमेंट्स बैंक का हिस्सा है. हालांकि इसके बाद पेटीएम ने इस खबर को अफवाह और बेबुनियाद बताया था.

कल बाजार में गिरावट देखने को मिली

इससे पहले सोमवार (5 जनवरी) को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 354 अंक फिसलकर 71,731 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट आई. यह 21,771 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखी गई.