Share Market Latest News: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार का कामकाज सकारात्मक रुख के साथ शुरू हुआ है. शुक्रवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 22 अंक की बढ़त के साथ 66040 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 20 अंक की बढ़त के साथ 19821 के स्तर पर खुला. शेयर बाजार की प्री-ओपन ट्रेडिंग में सेंसेक्स में कमजोरी दर्ज की जा रही थी. 15 अंक जबकि निफ्टी 19810 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप और निफ्टी बैंक इंडेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली, जबकि निफ्टी आईटी कमजोरी पर काम कर रहा था.

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही थी जबकि 15 शेयर लाल निशान में काम कर रहे थे. निफ्टी में तेजी वाले शेयरों की बात करें तो सिप्ला, डिवीज लैब, डॉ. रेड्डीज, ग्रासिम और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे जबकि बजाज ऑटो, टीसीएस, बीपीसीएल, टाइटन और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर कमजोर थे.

शुक्रवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बढ़त पर खुला और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी और रतन इंडिया एंटरप्राइजेज के साथ रतन इंडिया पावर के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के टॉप गेनर शेयरों की लिस्ट में शामिल हो गए. शुक्रवार को बाजार की प्री-ओपन ट्रेडिंग में सेंसेक्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था. बुधवार को एफआईआई की नेट शॉर्ट पोजीशन 1.26 लाख करोड़ रुपये थी, जो गुरुवार को बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गई.

बाजार के शुरुआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की पांच कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि एसीसी लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी, अंबुजा सीमेंट और अडानी विल्मर के शेयर कमजोर थे.

अगर उन शेयरों की बात करें जो शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे हैं, तो स्टोव क्राफ्ट, ओम इंफ्रा, पटेल इंजीनियरिंग, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गति लिमिटेड, देवयानी इंटरनेशनल और कामधेनु लिमिटेड के शेयरों में तेजी रही, जबकि यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल और टाटा मोटर्स के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.

मल्टीबैगर शेयरों में डोडला डेयरी, गेटवे डिस्ट्रिक्ट पार्क, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, ला ओपाला, जेनसोल इंजीनियरिंग, होम फर्स्ट फाइनेंस, गरवारे टेक्निकल, फिनोलेक्स केबल, आईएसएमटी, गार्डन रीच शिप बिल्डर और कोरोमंडल इंटरनेशनल में बढ़त दर्ज की जा रही थी.