Share Market Latest News: आज यानी मंगलवार 23 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 73,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त है. यह 22,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और सिर्फ 5 में गिरावट देखी गई.

JNK इंडिया के IPO में निवेश का मौका (Share Market Latest News)

JNK इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा खुदरा निवेशक जेएनके इंडिया के आईपीओ में 25 अप्रैल 2024 तक निवेश कर सकते हैं कंपनी ने आईपीओ का मूल्य बैंड ₹395-₹415 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. इसमें खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 36 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आप आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड ₹415 पर 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,940 का निवेश करना होगा.

जबकि खुदरा निवेशक आईपीओ के अधिकतम 13 लॉट यानी 468 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं जिसके लिए निवेशकों को अधिकतम ₹194,220 का निवेश करना होगा.

कल बाजार में तेजी थी

इससे पहले कल यानी सोमवार 22 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स 560 अंकों की बढ़त के साथ 73,648 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी में भी 189 अंक की तेजी आई यह 22,336.40 के स्तर पर बंद हुआ.