Share Market Update : सेंसेक्स आज यानी 29 अगस्त को 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 81,960 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 19 में गिरावट है. मेटल और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है.
एशियाई बाजार में गिरावट (Share Market Update)
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.39% और हांगकांग का हैंग सेंग 0.86% नीचे है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.61% और कोरिया का कोस्पी 0.75% नीचे है. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 28 अगस्त को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 1,347.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 439.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 28 अगस्त को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.39% गिरकर 41,091 पर बंद हुआ. नैस्डैक 1.12% गिरकर 17,556 पर बंद हुआ. एसएंडपी500 0.60% गिरकर 5,592 पर बंद हुआ.
कल निफ्टी ने बनाया था अब तक का उच्चतम स्तर
इससे पहले कल यानी 28 अगस्त को निफ्टी ने 25,129 का नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर बनाया था. हालांकि बाद में यह ऊपरी स्तर से 77 अंक गिरकर 34 अंकों की बढ़त के साथ 25,052 पर बंद हुआ.
वहीं, सेंसेक्स में भी 73 अंकों की तेजी रही, यह 81,785 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में उछाल आया. निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 21 में गिरावट आई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक