पिछलें 15 दिन से शेयर मार्केट में ऊतार-चढ़ाव जारी है. निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट के बाद से निवेशक कुछ ऐसे शेयर की तलाश में है जो कम निवेश में अधिक मुनाफा दे. एक्सपर्ट ऐसे ही कुछ कम रेट के शेयर के बारें में जानकारी दे रहे है. नीचें पढ़िए…

पिछलें शेयर्स में कुछ चिल्हर यानी पेनी स्टॉक ने लोगो को तगड़ा मुनाफा दिया है. ये पेनी स्टॉक 7 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते है. इसके निवेशकों को 15 दिन के भीतर ही डबल फायदा हुआ है.

Usha Martin Education & Solutions – एक साल पहले 2 रुपये 65 पैसे का यह शेयर पिछले 15 दिन में 88.06 फीसद की उछाल के साथ 6.30 रुपये पर पहुंच गया है. ऊषा मार्टिन ने एक हफ्ते में 13.51 फीसद और 3 साल में 293 फीसद का रिटर्न दिया है.

Alps Industries – इस स्टॉक ने 15 दिन में 87 फीसद का रिटर्न दिया है, इस शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 13.48 फीसद रिटर्न दिया है तो वहीं एक साल में 215 फीसद. सोमवार को शेयर बजार में भारी गिरावट के बावजूद यह स्टॉक 4.12 फीसद की बढ़त के साथ 5.05 रुपये पर बंद हुआ.

भारतीय शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख रहा.

15 दिन में जबरदस्त मुनाफा देने वाले पेनी शेयरों में एक राज रेयान इंडस्ट्री का भी नाम है. महज 2 रुपये 90 पैसे का यह शेयर पिछले 15 दिन में 81.25 फीसद उछला है. एक महीने में यह 107 फीसद का रिटर्न दिया है. एक साल में यह एक लाख को 14 लाख से अधिक बना चुका है.

(यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी बताई गई है. यह कोई सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

Also Read – Mukesh Ambani Birthday: क्या आपको मुकेश अंबानी के संघर्ष के बारे में पता है ?, जाने वो 5 बातें जो आपको नहीं पता होगी

Also Read – सबसे सस्ता 5G Realme Q5i फोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत