रायपुर. शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में हादसा तीन व्यक्तियों की मौत के प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा फ़ैक्टरी मालिक/संचालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 271/2021 धारा 304A IPC दर्ज किया गया है. प्रकरण में जांच जारी है.

बता दें कि गुड़ाखू फैक्ट्री में साफ-सफाई के वक्त अचानक दुर्घटना में शुक्रवार को तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी. मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया था. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम भी किया गया है.

वहीं इस हादसे के बाद अब फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था. इसके अलावा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी भी कंपनी देगी. जानकारी के मुताबिक ये हादसा गुड़ाखू फैक्ट्री में साफ-सफाई के दौरान हुआ था.

इन तीन कर्मचारियों की हुई थी मौत

यहां हादसे से पुरषोत्तम साहू, नेतराम साहू और संतोष उइके नाम के तीन कर्मचारियों की मौत हुई थी. हादसे के बाद शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतकों के बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च उठाने और लड़कियों की शादी का जिम्मा भी उठाने का वादा किया था.