रायपुर. शिक्षाकर्मी संघ ने अपने आंदोलन को तेज़ करने का फैसला किया है. संघ की बैठक में फैसला किया गया कि 2 दिसंबर को रायपुर में पूरे प्रदेश के शिक्षाकर्मी जुटेंगे और रैली निकालेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी.

इधर, बुधवार से पूरे प्रदेश में शिक्षाकर्मी क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. सरकार के कड़े तेवर को देखते हुए आगे की रणनीति तय करने के लिए शिक्षाकर्मियों की बैठक हुई, जिसमें ये फैसला किया गया. शिक्षाकर्मियों को पूरे विपक्ष का समर्थन मिला हुआ है.

वहीं बिलासपुर में शिक्षाकर्मी की मौत के मामले में शिक्षाकर्मी संघ बेहद आक्रोशित है. शिक्षाकर्मी संघ ने मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि सरकारी दमन के कारण शिक्षाकर्मी की मौत हुई है. शिक्षाकर्मी संघ ने मृतक के परिवार के लिए 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है. साथ ही परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने की भी मांग की है.