रायपुर. शिक्षाकर्मी आंदोलन को रोकने की तमाम कोशिशों के बाद भी रायपुर में करीब 10 हज़ार शिक्षाकर्मियों के पहुंचने की खबर मिल रही है. हज़ारों की संख्या में ईदगाह में शिक्षाकर्मी पहुंच चुके हैं. इसकी फोटो शिक्षाकर्मियों ने जारी की है. यहां आंदोलन की कमान महिला शिक्षाकर्मियों ने अपने हाथों में ले ली है.

ईदगाह मैदान

हज़ारों की संख्या में शिक्षाकर्मी अलग-अलग जगहों पर हैं. जो शिक्षाकर्मी नेता अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं वे इस वक्त एक गुप्त जगह पर बैठक कर रहे हैं. बैठक के बाद आगामी रणनीति का खुलासा किया जाएगा. केदार जैन और वीरेंद्र दुबे की गिरफ्तारी के बाद संजय शर्मा, विकास राजपूत, चंद्रदेव राय, धर्मेश शर्मा की अगुवाई में रणनीति बन रही है.

शिक्षाकर्मियों से कहा गया है कि इधर-उधर घुमते रहे हैं और जैसे ही आगामी रणनीति बनेगी उसके अनुरुप काम करें. उधर, पुलिस की टीम अंडरग्राऊंड शिक्षाकर्मियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. लेकिन शिक्षाकर्मी नेताओं ने अपने फोन बंद कर रखे है जिससे उनकी लोकेशन मिलने में दिक्कत आ रही है.

शिक्षाकर्मियों से कहा गया है कि जिस तरीके से सरकार शिक्षाकर्मियों का दमन करने पर मजबूर हो गई है वही उनकी जीत है. इधर, जो शिक्षाकर्मी रायपुर नहीं पहुंचे हैं उनके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है कि वे विकासखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करें. इसका ज़िम्मा विकासखंड प्रमुखों को सौंपा गया है. इनसे राज्यपाल को गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन सौंपने कहा गया है.

इधर अब तक आंदोलन से दूर रहे