रायपुर. सरकार ने शिक्षाकर्मियों को चर्चा का प्रस्ताव भेजा. ये प्रस्ताव 2 दिसंबर को शिक्षाकर्मियों की रायपुर में प्रदेश स्तर की प्रस्तावित रैली से पहले दिया है. सरकार ने बातचीत का प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल के साथ करने का दिया गया है. बैठक मंत्रालय में होगी. शिक्षाकर्मियों ने भी बातचीत की इस पेशकश को स्वीकार कर लिया है.

सरकार और शिक्षाकर्मियों के बीच बढ़ते टकराव के बीच ये बड़ी कामयाबी है. तब जबकि सरकार और शिक्षाकर्मियों के रुख कड़े होते जा रहे थे. सरकार एक तरफ शिक्षाकर्मियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई करने लगी थी. दूसरी तरफ शिक्षाकर्मी अपना आंदोलन तेज़ करने जा रहे थे. सूत्रों के मुताबिक इस बातचीत में बीजेपी के दो बड़े नेताओं की बड़ी भूमिका है. जिन्होंने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को बताया कि शिक्षाकर्मियों के बीच सरकार की छवि खराब हो रही है. लिहाज़ा बातचीत करनी चाहिए.

सूत्रों के मुताबिक इसके बाद नए दौर की वार्ता शुरु करने के निर्देश दिए गए. अब तक बातचीत का ज़िम्मा एमके राऊत के पास था. लेकिन अब उनके  रिटायरमेंट के बाद आरपी मंडल को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं शिक्षाकर्मियों ने भी सरकार के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है वे सरकार के साथ बातचीत में शामिल होंगे.