मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. प्रसपा प्रमुख एवं चाचा शिवपाल यादव भतीजे के साथ मिलकर बहुत मजबूती के साथ बहू के चुनाव प्रचार में लगे हैं. जहां एक तरफ अखिलेश यादव और डिंपल यादव जनसंभाएं कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ शिवपाल यादव भी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज शिवपाल यादव चुनाव प्रचार के लिए करहल विधानसभा के बरनाहल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा.

शिवपाल यादव ने कहा कि अभी 6 महीने पहले 92 हजार से वोटों से मुझे जिताया ये कम नहीं है. इसके बाद शिवपाल ने रघुराज सिंह शाक्य को लेकर कहा अबकी बार तो बहू के खिलाफ रघुराज सिंह लड़ रहा है, शिष्य हैं तो बहू के खिलाफ लड़ना ही नहीं चाहिए था, शिष्य थे तो हमें बताकर जाना चाहिए था कि हम जा रहे हैं, ‘हम कहते हैं कि शिष्य नहीं हो तुम तो चेला भी नहीं हो’.

इसे भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य को करीबी बताने पर भड़के शिवपाल, बोले- “वो मेरा शिष्य तो दूर, चेला भी नहीं”

वहीं शिवपाल यादव ने जनता से बहु डिंपल यादव के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि नेताजी की बहू ही चुनाव लड़ रही हैं, हमारी भी बहू हैं, आप ही लोग जितांएंगे. सपा के लिए यह सीट बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि नेताजी की यह विरासत मानी जाती है. जिसे सपा हर हाल में जीतना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- गुजरात में गरजे बाबा: CM योगी ने संजय सिंह और केजरीवाल को ललकारा, कहा- दिल्ली से ‘आप’ का नमूना आया है; जो आतंकवाद का पोषक है

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक