मऊ. घोसी उपचुनाव को लेकर सपा के दिग्गजों ने डेरा डाल दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत चाचा शिवपाल यादव लगातार सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में जनसभा और जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी बीच शिवपाल यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं. बीजेपी INDIA गठबंधन से डरी हुई है.

इसे भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव को लेकर सपा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि घोसी उपचुनाव हम एक लाख वोटो से जीतेंगे. अधिकतर लोग सुधाकर सिंह को वोट करना चाहते हैं. सरकार के तमाम मंत्री यहां पड़े हैं. उन्होंने कहा कि घोसी में मंत्रियों से बीजेपी को कोई लाभ नहीं होगा. जनता ने सुधाकर सिंह को जीतने के लिए मन बना लिया है. जनता ने जिन दलबदलू को पांच साल के लिए चुनाव था, वो 15 महीने के बाद ही धोखा दे दिया. दारा सिंह ने एक बार नहीं सपा को तीन बार धोखा दिया.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने भाजपा साधा निशाना, कहा- अपराधी और दबंग सरेआम हत्याएं कर रहे हैं

शिवपाल यादव ने कहा कि एक बार राज्यसभा भेजा, एक बार सांसदी लड़ाया. MLA लड़ाया और फिर विधायक बना और यहां की जनता को धोखा देकर चला गया. अबकी बार जनता ने बन बना लिया है. उन्हें सबक सिखा देगी और अब कभी भी एमएलए नहीं बनेंगे.

इसे भी पढ़ें: Ghosi By-Election: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, कई विधायकों के साथ शिवपाल BJP में आएंगे

घोसी में सीएम योगी के जनसभा को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी केवल झूठ बोलती है और जनता को धोखा देती है. एक भी वादा बीजेपी ने आजतक पूरा नहीं किया. केवल ये षणयंत्र करते हैं. बिजली, पानी नहीं दे पा रहे हैं. किसानों की आय दोगुनी नहीं कर पा रहे हैं. युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केवल जनता को परेशान कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के आवास में युवक की गोली मारकर हत्या, बेटे के पिस्टल से चली गोली से हुई मौत

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक