कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बीती रात एक युवक अपनी घायल मां और घायल भाई को हाथ ठेले में बैठाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। युवक ने सिरसोद थाना पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कार्यालय के सामने ही डेरा डाल दिया। युवक का कहना था कि मेरी मां और भाई पर जमीनी विवाद को लेकर प्राणघातक हमला किया गया है। लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ ह्त्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज नहीं कर रही है। इधर एसपी ऑफिस के बाहर धरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अजाक एसडीओपी दीपक तोमर ने कड़ी मशक्कत के बाद समझाबुझा कर घायलों को फिर अस्पताल पहुचाया।

MP CRIME NEWS: मुरैना में मकान विवाद के चलते आपस में भिड़े दो पक्ष, पुलिस के सामने चले लात-घूंसे, भिंड में फायरिंग से मचा हडकंप

मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च को सिरसौद थाना क्षेत्र टोंका गांव की रहने वाली 60 साल धनो बाई जाटव और उसके बेटे कल्ला जाटव पर जमीनी विवाद को लेकर सिरनाम यादव और उसके तीनों बेटों ने हमला बोल दिया था। इस हमले कल्ला पर कुल्हाड़ी से हमला बोला गया था। दोनों मां बेटे को गंभीर चोटे आई थी साथ ही हाथ पैरों में फ्रेक्चर था। घायल मां बेटे का तभी से जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सिरसोद थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना लिया था। हालांकि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा करने की बात कही थी। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अंग-भंग की धाराओं में इजाफा भी कर लिया है। इसके बावजूद पीड़ित पक्ष आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कराने की बात पर अड़े हुए हैं। 

JABALPUR NEWS: CM शिवराज ने किया नए महाधिवक्ता कार्यालय का भूमि पूजन, न्यायिक प्रक्रिया में हिंदी के उपयोग करने पर दिया जोर

टोंका गांव के रहने वाले पीड़ित मुन्ना जाटव ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी आज 18 दिन बाद भी खुलेआम घूम रहे है। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़ित ने बताया कि 26 मार्च को जिला अस्पताल में आरोपी पक्ष के द्वारा मुझे भी जान से मारने की धमकी मिली थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus