राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। आज शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी. मंत्रालय में सुबह 10:30 बजे से यह बैठक आयोजित की गई है. जिसमें एक दर्जन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. जिलों में रेत के ठेके नहीं उठे, वहां रेत आपूर्ति की अस्थायी व्यवस्था की जाएगी. ऐसे जिलों की खदानें तीन महीने के लिए नीलाम होंगी.

इसके अलावा शिवराज कैबिनेट में आयुष विभाग की देवारण्य योजना का क्रियान्वयन होगा. ग्रामीण परिवहन नीति के पायलट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जाएगा. ग्रामीण इलाकों में बसें चलाने पर टैक्स में छूट दी जाएगी. सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना और सामाकोटा बैराज को प्रशासकीय स्वीकृति की जाएगी. 4 निजी विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी मिल सकती है.

GOOD NEWS: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, एक अप्रैल से लागू होने वाले नए टैरिफ पर रोक, दाम बढ़ने की संभावना खत्म

वहीं प्रेस्टीज विवि इंदौर, टाइम्स विवि भोपाल, डॉ प्रीति ग्लोबल विवि शिवपुरी, एलएनसीटी विद्यापीठ विवि इंदौर की स्थापना का प्रस्ताव रखा जाएगा. अगले वित्तीय वर्ष के लिए भांग, भांग घोटा की फुटकर दुकानों का निष्पादन और ड्यूटी दरों का निर्धारण किया जाएगा. सीएम सिटीजन केयर 181 में नागरिक सेवाओं के प्रतिलिपि शुल्क में संशोधन किया जा सकता है.

मप्र में 2 अप्रैल को अवकाश घोषित: 4 मई को मनाया जाएगा दतिया गौरव दिवस, मशहूर भजन गायक लखवीर सिंह देंगे प्रस्तुति

शिवराज कैबिनेट में प्रदेश में होने वाले राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम आयोजन एवं प्रबंधन योजना बनाई जाएगी. बंद पड़े सहकारी सोयाबीन प्रसंस्करण संयंत्र बनापुर, होशंगाबाद की प्लांट और मशीनों को स्क्रेप में बेचने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus