राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शिवराज कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक सोमवार को सीहोर के द ग्रेसेस रिसोर्ट में होगी। 11 बजे से देर शाम तक मैराथन बैठक का दौर चलेगा। बैठक में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप, कोरोनाकाल से लेकर मंत्रियों की व्यक्तिगत परेशानियां भी मुख्यमंत्री सुनेंगे। मंत्रियों के साथ सीएम की वन टू वन चर्चा भी होगी।
बताया जा रहा है कि इस बैठक को ब्रेन स्टॉर्मिंग मीटिंग नाम दिया गया है। इसमें सभी तरह के मुद्दों पर चर्चा होगी। लेकिन मुख्य एजेंडा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश ही रहेगा। इसके अलावा कोविड की दूसरी लहर के नियंत्रण के पश्चात आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण तथा जन हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विचार विमर्श किये जाएंगे।
उधर कांग्रेस ने वल्लभ भवन की बजाय होटल में कैबिनेट बैठक आयोजित करने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि 800 करोड़ रुपये खर्च करके वल्लभ भवन फिर क्यों बनाया गया ? ट्वीट कर उन्होंने सवाल किया कि क्या यह बैठक कोविड से हुई सवा लाख से ज्यादा मौतों का जश्न है?
इसे भी पढ़ें ः मप्र के इस जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद, अवैध रूप से बेचने की फिराक में था आरोपी
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” सीहोर की होटल ग्रेस में कल सोमवार 11 से 6 बजे तक होगा शिवराज कैबिनेट का मंथन,कर्ज में डूबे प्रदेश का यह खर्च कौन उठाएगा? इसके पहले कोलार डेम पर हुई थी कैबिनेट! 800 करोड़ ख़र्च कर वल्लभ भवन फिर क्यों बनाया गया? क्या यह बैठक कोविड से हुई सवा लाख से ज्यादा मौतों का जश्न है,CM सा.?”
सीहोर की होटल ग्रेस में कल सोमवार 11 से 6 बजे तक होगा शिवराज कैबिनेट का मंथन,कर्ज में डूबे प्रदेश का यह खर्च कौन उठाएगा? इसके पहले कोलार डेम पर हुई थी कैबिनेट! 800 करोड़ ख़र्च कर वल्लभ भवन फिर क्यों बनाया गया? क्या यह बैठक कोविड से हुई सवा लाख से ज्यादा मौतों का जश्न है,CM सा.?
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 13, 2021
इसे भी पढ़ें ः MP में 15 जून से समर्थन मूल्य पर होगी मूंग की खरीदी, सिर्फ इतने जिलों के किसान बेच सकेंगे अपनी उपज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक