राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार नए साल में बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को हवाई सफर करवाएगी. ट्रेन से जाने में असमर्थ तीर्थयात्रियों को हवाई जहाज से ले जाया जाएगा. नए साल में तीर्थ दर्शन यात्रा 21 जनवरी से शुरू होगी, जो कि 3 अप्रैल तक चलेगी. धर्मस्व विभाग ने सभी कलेक्टर को तैयारियों के निर्देश दिए हैं. वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वाले ही तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे.

शिवराज सरकार अब बुजुर्गों को हवाई यात्रा के जरिए तीर्थ दर्शन कराने की तैयारी में है. राज्य सरकार ने 21 जनवरी को हवाई यात्रा के जरिए बुजुर्गों को रामेश्वरम के दर्शन कराने का प्लान तैयार किया है. इसके बाद ये सिलसिला शुरू हो जाएगा. हवाई यात्रा के जरिए बुजुर्गों को वैष्णो देवी, द्वारका, जगन्नाथपुरी, वाराणसी अयोध्या, शिर्डी और कामाख्या तीर्थ स्थल के भी दर्शन कराए जाएंगे.

Shahrukh Khan की फिल्म ‘Pathan’ में होंगे बदलाव: ‘बेशर्म रंग’ Song के सीन बदलने सेंसर बोर्ड ने दिए निर्देश, फिर शुरू हुई सियासत

बता दें कि पचमढ़ी में हुए मंथन के दौरान शिवराज सरकार ने यह फैसला लिया था. ट्रेन से जाने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से ले जाया जाएगा. एमपी ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा, जो नए साल में बुजुर्गों को यह सुविधा देने जा रही है. जल्द ही विभाग की तरफ से पूरी रूपरेखा तैयार कर जारी कर दी जाएगी.

दिल की बात जुबां पर आई: अपनों को शिवराज मंत्रिमंडल में जगह दिलाना चाहती हैं उमा भारती, ट्वीट कर जातिगत संतुलन बिगड़ने की लिखी बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus