राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने प्रदेश के पत्रकारों और उनके परिवारों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी पत्रकार और उनके परिवार का कोविड का इलाज सरकार कराएगी.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अब प्रदेश भर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया, सम्पादकीय विभाग के सभी मीडियाकर्मी एवं अधिमान्य या गैरअधिमान्य पत्रकारों और उनके परिवार को कोविड का उपचार सरकार कराएगी, ताकि पत्रकार साथी अपना और अपने परिवार का कोविड के संक्रमण होने पर आसानी से इलाज करा सके. उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पताल, अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ़्त इलाज की सुविधा भी है.
इसे भी पढ़ें- अहिल्याबाई होल्कर से ममता बैनर्जी की तुलना पर भड़के विजयवर्गीय, कहा- राउत की मानसिक हालत ठीक नहीं, मांगें माफी
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मीडिया के साथी करोना महामारी में जन जागृति का धर्म निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिन-रात हमारे पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वाहन पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कर रहे हैं. इस दौरान जनता तक जानकारियां, खबरें पहुंचाते- पहुंचाते कई हमारे पत्रकार संक्रमित हो गए और कुछ स्वर्गवासी हो गए. जिसको देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश में अधिमान्य और ग़ैरअधिमान्य पत्रकारों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना के अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है. पत्रकार कल्याण योजना द्वारा भी सहायता दी जा रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक