कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी (National Inter University) वेस्ट जोन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (Women Cricket Competition) में टीम को ना भेजने पर नाराज खिलाड़ियों ने विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नाराज महिला खिलाड़ी कुलपति बंगले (Vice Chancellor bungalow) के सामने धरने पर बैठ गई है। महिला खिलाड़ियों ने प्रदेश के सीएम शिवराज मामा (CM Shivraj mama) से भांजियों को न्याय (justice) दिलाने की गुहार लगाई है।
“शिवराज मामा हमारी सुनो पुकार” के नारे के साथ महिला क्रिकेट खिलाड़ी जीवाजी विश्विद्यालय कुलपति बंगले के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गईं है। महिला क्रिकेट खिलाड़ी कुलपति अविनाश तिवारी के बंगले बाहर जमीन पर बैठी है। जीवाजी विश्विद्यालय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बता दें कि 10 मार्च से टूर्नामेंट शुरू हो रहा है और 27 फरवरी को टूर्नामेंट एंट्री के लिए अंतिम तिथि थी। बताया जाता है कि नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम को ना भेजने पर खिलाड़ी नाराज है। जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने टीम को टूर्नामेंट में भेजने की व्यवस्था नहीं की। ओडिशा स्थित भुवनेश्वर में टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। धरने पर बैठी महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में जीवाजी विश्वविद्यालय की एंट्री कराए जाने की मांग की है। मांग पूरी होने तक धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है।
Read More: शहडोल में अधिकारी के सनकी बेटे ने मचाया ‘तांडव’: 4 दुकानों में लगाई आग, आगजनी से पहले दी थी धमकी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक