मध्य प्रदेश में कुछ महीनों की कमलनाथ सरकार को गिराने का आदेश केंद्र से शिवराज सिंह को मिला था ? इसका एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडियो क्लिप में सीएम शिवराज को कथित तौर पर हिंदी में कहते हुए सुना गया है कि ‘केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहिए, नहीं तो ये सबकुछ बर्बाद कर देगी. मुझे बताओं कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी भाई के बिना सरकार गिर सकती थी? कोई तरीका नहीं था’ सीएम शिवराज इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे है. बीते मंगलवार को उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया था.

सुनें ऑडियो में पूरी बातचीत ..

ऑडियो क्लिप में जिस ‘तुलसी सिलावट’ का नाम लिया गया वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार और कांग्रेस के पूर्व मंत्री हैं जो उनके साथ भाजपा में शामिल हुए थे. लंबे समय तक कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक कांग्रेस छोड़ दी. उनके पिता माधवराव सिंधिया इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के खासे करीबी थे. इधर ज्योतिरादित्य और उनके करीबी विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के चलते कमलनाथ सरकार गिर गई। कांग्रेस छोड़ने से पहले सिंधिया करीब 19 सालों तक पार्टी में रहे थे.