भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सत्ता का चौका लगाने के लिए 14 जुलाई से प्रदेशभर में जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हुए हैं। लेकिन, भिंड में सीएम की ये यात्रा धारा 144 के साये में निकलेगी। पुलिस ने आज दल-बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च भी किया है।

 

पिछले 14 दिन से विधानसभा क्षेत्र वार जन आशीर्वाद पर हैं। 28 जुलाई को उनका चुनावी रथ ग्वालियर-चम्बल के भिंड जिले में पहुंचेगी। लेकिन, प्रशासन इतना ज्यादा सतर्क हो गया है कि सीएम के रहने तक भिंड जिले में दो दिन के लिए प्रतिबंधात्मक धारा 144 प्रभावशील कर दी। प्रशासन ने इस दौरान विरोध प्रदर्शन और लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर भी पाबंदी लगा दी है। पुलिस ने आज शाम दल-बल के साथ जिले में फ़्लैग मार्च भी निकाला है।
14 दिन में यह पहला मौका है, जब सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा की सकुशलता के लिए किसी जिले में धारा 144 का इस्तेमाल किया गया है। ये मुद्दा अब विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा भी बन सकता है।