सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय तेलंगाना के दौरे पर है। शिवराज सिंह चौहान आज वारंगल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के तहत डमेरा, हनुमाकोडा, हसनपारथी समेत विभिन्न स्थानों पर जनता को पूर्व मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।

SI की पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी: ड्यूटी पर था पति, बेटा कोचिंग से लौटा तो लटकी मिली मां की लाश 

सुबह 8:45 पर भद्रकाली मंदिर,  वारंगल में दर्शन एवं पूजन करने के बाद शिवराज प्रातः 11 बजे ग्राम डमेरा विधानसभा पाराकल में विकसित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधन करेंगे।शाम 4 बजे हसनपारथी में विकसित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत भी उनका संबोधन होगा।

MP IPS Transfer: 3 सीनियर IPS अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, ADG इंटेलिजेंस बनाए गए जयदीप प्रसाद 

बता दें किपूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दोनों काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। भारत संकल्प यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आए दिन नए-नए क्षेत्र का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों के बीच में उनके लिए काफी लोकप्रियता देखने को मिल रही है। वे जहां भी जाते हैं लोग उनसे लिपटकर इमोशनल होते हुए नजर आते हैं। 

shivraj-singh-2

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus