रायपुर। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री शिवरतन शर्मा ने बेमेतरा के गौशाला में कांग्रेस पर हमला बोला है. शिवरतन शर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि गौहत्या के आरोपों से कांग्रेस अपना दामन पाक साफ नहीं बता सकती. हांलाकि शिवरतन शर्मा ने जो बताया है वो बेहद अजीबो-गरीब है. शिवरतन शर्मा का कहना है कि आरोपी हरीश वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष  सरोज चंद्राकर का भतीजा है. जो कांग्रेस की नेता हैं.
शिवरतन शर्मा ने सिर्फ मुख्य आरोपी नहीं बल्कि गौशाला के दूसरे आरोपियों की रिश्तेदारियों को कांग्रेस से जोड़कर उसे कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. शिवरतन के मुताबिक शगुन गौशाला का सदस्य नवनीत चन्द्राकर जामुल नगर पालिका अध्यक्ष के देवर का बेटा है. जबकि अविनाश चंद्राकर खुद जामुल नगर पालिका अध्यक्ष का बेटा है. इसलिए कांग्रेस आरोपों से नहीं बच सकती.
इस बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि शिवरतन शर्मा सत्ता जाता देख मानसिक संतुलन खो चुके हैं. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि किसके रिश्तेदार कौन सी पार्टी में है इससे ज़्यादा अहम है कि आरोपी कौन से पद में है. आरपी ने कहा कि हरीश वर्मा बीजेपी का पार्षद है और जामुल नगर पंचायत का उपाध्यक्ष है.
आरपी का कहना है कि एक बार व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में आता है तो उसकी रिश्तेदारी की बजाय यह देखना महत्वपूर्ण हो जाता है कि वो किस पार्टी से है और किस पद पर है. उन्होंने शिवरतन शर्मा से कहा है कि वो जाकर पहले अपना मानसिक इलाज कराएं.
हांलाकि ये पहला मौका नहीं है जब शिवरतन शर्मा ने इस तरह का अजीबो-गरीब बयान दिया हो इससे पहले भी वे जोगी की जाति मामले में याचिकाकर्ता संतकुमार नेताम से पूछ लिया था कि वो कौन हैं. इस सवाल पर उनकी खूब फज़ीहत हुई थी क्योंकि संतकुमार नेताम ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा था कि पार्टी में उनकी हैसियत शिवरतन से ऊपर है.